खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में 25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी हेरिटेज स्ट्रीट – हरजोत सिंह बैंस

Heritage Street to be Built in the Birthplace of Khalsa, Sri Anandpur Sahib, at a Cost of 25 Crore – Harjot Singh Bains

Heritage Street to be Built in the Birthplace of Khalsa, Sri Anandpur Sahib, at a Cost of ₹25 Crore – Harjot Singh Bains, श्री आनंदपुर साहिब, खालसा की जन्मभूमि

श्री आनंदपुर साहिब, 24 अगस्त : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शब्द गुरु, साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर समस्त संगत को बधाई देते हुए बताया कि खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में 25 करोड़ रुपये की लागत से हेरिटेज स्ट्रीट बनाई जाएगी, जिसका पहला फेज़ पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान जल्द ही शुरू करेंगे।
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस 25 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाले प्रोजेक्ट के तहत मुख्य मार्ग से तख्त श्री केसगढ़ साहिब तक जाने वाले रास्ते को संगमरमर से सुंदर बनाया जाएगा और आकर्षक लाइटों से रोशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरु घर के आसपास की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सौंदर्यकरण और बुनियादी ढांचे के सुधार के अन्य कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट वाले क्षेत्र को यातायात मुक्त बनाया जाएगा, ताकि संगत बिना किसी जाम के पैदल तख्त साहिब तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि शहरवासियों और दुनियाभर में बसे सिखों की यह बहुत पुरानी मांग थी कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी द्वारा वरोसाई गई इस पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब में हेरिटेज स्ट्रीट बनाई जाए, जो अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में हिंद दी चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत की 350वीं शताब्दी श्री आनंदपुर साहिब में मनाई जाएगी, जिसके चलते पंजाब सरकार बड़े स्तर पर तैयारियाँ कर रही है। उन्होंने कहा कि शताब्दी के समागमों से पहले शहर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाया जाएगा और पंजाब सरकार हर वह प्रबंध सुनिश्चित करेगी, जिससे बाहर से आने वाली संगत को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब के विभिन्न बाज़ारों में यूनिफॉर्म बोर्ड लगाकर सौंदर्यकरण किया जाएगा और नई पहचान दी जाएगी, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का टेंडर हो चुका है। इस विकास योजना से तख्त श्री केसगढ़ साहिब के आसपास की सुंदरता और अधिक बढ़ेगी तथा श्रद्धालुओं को एक सुविधाजनक और अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा।

 

Punjabi News

English News

Hindi News

For More News Click here

 

Share this:
Exit mobile version