People advised to grow poison-free vegetables in home gardens

उपभोक्ताओं के लिए शीतकालीन सब्जियों के बीजों की मिनी किट उपलब्ध – उपायुक्त

People advised to grow poison-free vegetables in home gardens

रूपनगर, 19 सितंबर: घरेलू बगीचों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, रूपनगर के उपायुक्त श्री वर्जीत वालिया ने आज रूपनगर ज़िले के लिए बागवानी विभाग द्वारा तैयार किए गए शीतकालीन सब्जियों के बीजों के मिनी किट जारी किए।
किट जारी करते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर घर में एक घरेलू बगीचा लगाएँ और अपनी ज़रूरत के अनुसार ज़हर रहित सब्ज़ियाँ उगाएँ ताकि मानव शरीर पर ज़हर के दुष्प्रभावों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि ये ज़हर रहित सब्ज़ियाँ जहाँ हमें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करती हैं, वहीं आर्थिक रूप से भी लाभ पहुँचाती हैं।
श्री वर्जीत वालिया ने कहा कि ताज़ी और ज़हर रहित सब्ज़ियाँ खाने से इनमें मौजूद पोषक तत्वों के कारण शारीरिक रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है और स्वास्थ्य बरकरार रहता है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक बागवानी विभाग, रूपनगर, श्री विजय प्रताप ने बताया कि घरेलू स्तर पर सब्जियों में कीटों व बीमारियों का नियंत्रण जैविक विधियों से किया जाना चाहिए तथा रासायनिक खादों के स्थान पर गोबर की खाद व केंचुआ खाद का प्रयोग कर मिट्टी/पौधे में आवश्यक तत्वों की कमी को पूरा किया जाना चाहिए।
इसके पश्चात बागवानी विकास अधिकारी, रूपनगर, डॉ. चतुरजीत सिंह रतन ने सब्जी बीज किटों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सब्जी बीज किट में मटर, मेथी, धनिया, ब्रोकली, पालक, चीनी सरसों, मूली, शलजम व गाजर के बीज शामिल किए गए हैं। इन बीजों को 3-4 मरला क्षेत्र में लगाया जा सकता है। इसमें एक परिवार के लिए लगभग 200-250 किलोग्राम सब्जियों का उत्पादन होगा, जिससे परिवार की जरूरतें पूरी होंगी।
उन्होंने बताया कि ये सब्जी बीज मिनी किट जिला बागवानी कार्यालय व विभिन्न ब्लॉकों के बागवानी कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं। एक सब्जी बीज किट की कीमत 25 रुपये प्रति किट है। 80.
इस अवसर पर उद्यान विकास अधिकारी श्री युवराज एवं उद्यान उप निरीक्षक श्री सुमेश कुमार भी उपस्थित थे।

Punjabi News

English News

Hindi News

For More News Click here

Share this:
Scroll to Top