नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी शताब्दी समारोह के अवसर पर श्रद्धालुओं ने कथा कीर्तन का आनंद लिया

गुरु साहिब के जीवन, दर्शन और शहादत पर आधारित कथा और कीर्तन से श्रद्धालु आनंदित हुए

On the occasion of the martyrdom centenary celebrations of the ninth Guru, Sri Guru Tegh Bahadur Ji, the devotees enjoyed the Katha Kirtan

कीरतपुर साहिब, 11 नवंबर: भारत के वस्त्र, नौवें गुरु, धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी वर्ष को समर्पित कीरतपुर साहिब स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस में आज कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने देर तक दिव्य बाणी का आनंद लिया। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न उपमंडलों में गुरु साहिब के स्पर्श स्थलों के निकट कीर्तन दरबार और कवि दरबार का आयोजन किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को गुरु साहिब की महान शहादत से अवगत कराया जा सके। इनमें भारत के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, दर्शन और शहादत की धार्मिक व्याख्या की गई है। इस अवसर पर संगत कीर्तन और कथाओं से जुड़ी। गुरमत समागम के दौरान संगत को कथा व कीर्तनियाें से गुरु साहिब के बारे में जानकारी मिली।

नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी शताब्दी समारोह के अवसर पर श्रद्धालुओं ने कथा कीर्तन का आनंद लिया

कमिक्कर सिंह दाढ़ी हल्का संगठन प्रभारी ने बताया कि कीर्तन दरबार के दौरान अमरजीत सिंह तन कीर्तन जत्था, जसवीर सिंह बुर्ज कीर्तन, कथा वाचक गुरुमीत सिंह ने संगत को गुरु साहिब की अद्वितीय शहादत को नमन करवाया और बाणी सिमरन का पाठ किया। इस दौरान वक्ताओं ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान और धर्म एवं मानवाधिकारों की रक्षा के लिए शहीद हुए गुरसिख भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी पर अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शबद गायन किया गया। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह अरोड़ा, कश्मीरा सिंह सरपंच, सोहन सिंह बैंस, बलविंदर कौर बैंस, तरलोचन सिंह लोची अध्यक्ष ट्रक यूनियन, जुगिंदर सिंह बिट्टू, कुलविंदर सिंह, जतिंदर जोशी, जसविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, यूनिस खान मौजूद थे।

Punjabi News

English News

Hindi News

For More News Click here

Share this:
Scroll to Top